भारत

राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का जोरदार अभिनंदन

भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर 

 गौतमबुद्धनगर – रविवार को भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का ग्रेटर नोएडा में सर्व समाज द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया अभिनंदन अन्य कई प्रांतों के लोगों ने आकर सुरेंद्र सिंह नागर का पगड़ी बांधकर स्वागत किया और भारतीय जनता पार्टी हाई कमान का धन्यवाद करते हुए आभार भी व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि आगामी वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न होने हैं। इस चुनाव को लेकर अमूमन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन में रद्दो बदल भी किया है।

नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भव्य स्वागत

जिसके तहत राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के समर्थकों ने उनका नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भव्य स्वागत किया।आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद रविवार को उनका काफिला डीएनडी से होता हुआ महामाया फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा। यहां पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद राज्यसभा सांसद का काफिला ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गया।

फूलों की वर्षा

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच उनके समर्थकों ने फूलों की वर्षा कर बैंड बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वह जहां जहां भी रुके, उन पर फूलों की बारिश हुई।आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर की यूपी ही नहीं यूपी के बाद जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के गुर्जर समुदाय में नागर की अच्छी पकड़ है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सुरेंद्र नागर ने गुर्जर मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में मोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह लगातार जम्मू-कश्मीर में गुर्जर समुदाय के बीच दौरे कर रहे हैं।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, बुलदंशहर और गौतमबुद्ध नगर में गुर्जर समुदाय की अच्छी-खासी तादाद है। सुरेंद्र सिंह नागर को एक बार फिर भाजपा की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वह एक बार लोकसभा सदस्य रहे और तीन बार से राज्यसभा सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *