शिक्षा

जेवर में शिक्षक- दिवस के अवसर पर छात्र शिक्षकों की भूमिका निभाएंगे

जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में शिक्षक- दिवस के अवसर पर छात्र शिक्षकों की भूमिका निभाएंगे। विद्यालय में उत्तरदायित्व को समझने तथा अभिव्यक्ति एवं चिंतन कौशल विकसित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 5 सितम्बर को छात्र-छात्राओं से शिक्षण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए विद्यालय- प्रबन्धन के द्वारा पूरी तैयारियाँ कर ली गयी हैं।शिक्षक- दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रतिवर्ष साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते रहे हैं।

इस बार छात्र-छात्राओ में शिक्षण- कौशल एवं नवाचार के साथ अभिव्यक्ति – कौशल विकसित करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं से शिक्षण कार्य कराया जाएगा जिससे छात्र-छात्राओं को कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने विद्यालय के सभागार में शिक्षक- शिक्षिकाओं की भूमिका निभाने वाले छात्र-छात्राओंको दिशा-निर्देश दिए तथा उन्हें जीवन में जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *