प्रज्ञान में लोहड़ी एवं मकर संक्राति का पर्व मनाया गया
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में लोहिडी एवं मकर संक्राति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं सभी संकाय प्रभारीगण के द्वारा अग्नि में मूँगफली एवं रेवड़ी की आहुति देकर परिक्रमा करके किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने गीत- संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से इस कार्यक्रम को उल्लासमय बना दिया।इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में वीरा दी लोहड़ी, ढ़ोल बजदा, गिद्दा पावा एवं हुल्ले हुल्लारे की प्रस्तुति ने सभी को आनंदित किया। साथ ही मूँगफली एवं रेवड़ी भी बाँटी गयीं।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने सभी को लोहिडी एवं मकर संक्राति की शुभकामनाएँ दीं तथा सभी के सुखमय जीवन की मंगल- कामना की।