जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों में किसान क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन संपन्न।
जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित की जा रही है
। इसी श्रृंखला में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड मेला का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक मत्स्य गौतम बुद्ध नगर में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं, मत्स्य उद्यमियों एवं एवं मत्स्य से जुड़े अन्य गतिविधियों के लिए विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन किया गया,
जिसमें कुल 15 आवेदकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों को बैंकों को प्रेषित कर तत्काल क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए गए एवं जिनके आवेदन पेंडिंग है उसको भी तत्काल निर्गत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विदुर भल्ला, जनपद प्रभारी मत्स्य हरिशंकर त्रिपाठी, बैंकों के प्रतिनिधिगण एवं जनपद के मत्स्य पालक उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर