जुमे की नमाज के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को
अधिसूचित किए जाने बाद पहले जुमे की नमाज के दौरान पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, ”पुलिस मुख्यालय ने जुमे की नमाज
को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि नमाज़ियों की सुरक्षा के लिए मस्जिदों के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई
है।
डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सीएए 11 दिसंबर, 2019 को संसद में पारित हुआ था। इसके बाद दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में
प्रदर्शन हुए थे। सीएए को सोमवार को अधिसूचित किए जाने के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन
पूरी तरह सतर्क है।
भारत सरकार ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 लागू किया, जिससे 31 दिसंबर,
2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम प्रवासियों को
नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया।