दनकौर – केशव अकैडमी द्वारा आर्मी व दिल्ली पुलिस में चयनित तीनों बच्चों को किया गया सम्मानित
दनकौर – बिलासपुर कस्बे के निकट स्थित केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी के तीन बच्चों का आर्मी, दिल्ली पुलिस व सीजीएल में चयन हो गया। बुधवार को एकेडमी स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य व बिलासपुर चौकी पुलिस ने तीनों छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं तीनों बच्चों के परिवारों में खुशी का माहौल है।
बिलासपुर नगर के दनकौर सिकंद्राबाद मुख्य सड़क मार्ग स्थित केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी के छात्र नितिश नागर गांव जुनेदपुर मड़ैया का एडीटर दिल्ली सीजीएल 2022, प्रवीन कौशिक गांव निजामपुर का हेड कांस्टेबल दिल्ली व अभिषेक नागर गांव झालड़ा का आर्मी अग्निवीर जीडी 2023 में चयन हो गया। छात्रों का सीजीएल, दिल्ली पुलिस व आर्मी में चयन होने पर केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक रिटायर सुबेदार अनिल कुमार व कोंच केवल सिंह राणा ने तीनों छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रबंधक रिटायर सुबेदार अनिल कुमार ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती है। तीनों छात्र बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर बिलासपुर चौकी प्रभारी केदार सिंह, मनोज त्यागी, अनुज लांबा, विजय बंसल, उपदेश यादव, एसपी सिंह, हवलदार बलबीर नागर, श्रीपाल भाटी, निरंजन सिंह, अभयपाल सिंह, महमूद ठेकेदार आदि ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।