दो हजार के नोट जमा करने का आज आखिरी दिन
शहर के विभिन्न बैंक और एटीएम पर शुक्रवार को दो हजार रुपये के
नोट जमा हुए।
शुक्रवार को करीब 12 करोड़ रुपये जमा हो सके। इस दौरान लोग बैंकों में सामान्य दिनों
की तरह ही रुपये जमा करते रहे। शेष आठ करोड़ रुपये शनिवार को जाम होने की उम्मीद है।
दरअसल 23 मई 2023 को दो हजार के नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नई गाइड
लाइन जारी की थी। इन गाइड लाइन के तहत दो हजार के नोट 30 सितंबर तक बाजार में चलन में
रहेंगे और बैंकों में जमा हो सकेंगे। शुरुआत में बैंकों और एटीएम में रुपये जमा करने के लिए लोगों भीड़
बढ़ गई थी। अभी बैंकों में लोगों की भीड़ नहीं है।
जिला लीड बैंक प्रबंधक विद्युर भल्ला ने बताया कि बैंकों में रुपये जमा करने के आखिरी दिन से एक
दिन पहले शुक्रवार को बैंकों में स्थिति सामान्य रही। जिले के 40 से अधिक बैंकों की 550 बैंक शाखाओं
और 1400 एटीएम में करीब 1200 करोड़ रुपये जमा हुए। इसके साथ ही लोगों को एक बार में बीस
हजार रुपये तक बदलवाने में किसी तरह की परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि
शनिवार को दो हजार रुपये का नोट जमा करने का अंतिम दिन है। शनिवार को भी बैंकों में किसी तरह
की दिक्कतें नहीं होने की उम्मीद है।
वहीं, सेक्टर-18 एसबीआई बैंक में भी सामान्य दिनों की तरह ही शुक्रवार को लोग अपना दैनिक
कामकाज कराते रहे। सेक्टर-27 अटटा मार्केट के व्यापारी सुदर्शन अरोड़ा ने बताया कि पिछले तीन
सप्ताह से दो हजार का नोट लेकर कोई ग्राहक नहीं आए है। अब दो हजार रुपये का नोट बाजार में
चलन से लगभग खत्म हो चुका है। वहीं, सेक्टर-21ए पेट्रोल पंप पर पूरे दिन में दो हजार रुपये का एक
ही नोट आया। सेक्टर-53 गिझोड़ में सीएनजी पंप ने 27 सितंबर से ही दो हजार नोट लेने से इंकार कर
दिया है। पंप कर्मियों ने बताया कि 25 सितंबर से दो हजार रुपये का नोट पंप पर नहीं आया है।