जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
नोएडा।नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर गांधी समाधि पर एकत्र हुए और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए
सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह,बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक,जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,कर्नल प्रकाश भट्ट,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,सचिव शाहिद सिद्दीक़ी,सचिन तंवर,अवनिश तंवर,गौरव माथुर,यशराम तंवर,अजब सिंह तंवर,शिव कुमार तंवर,निशांत नागर,करण नागर,विशाल कुमार,रोहित चौहान,अरुण गुर्जर,पंकज वर्मा,दयाल सिंह,नीरज गुर्जर,हार्दिक नागर,अभिषेक तंवर, जगमोहन आदि मौजूद रहे।