अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत
अयोध्या-प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में प्रयागराज से अयोध्या जा रहे एकश्रद्धालु की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।पुलिस के मुताबिक, कूरेभार में ईरूल के पास एक मिनी पिकअप वैन ने सड़क किनारे चाय पी रहे दोश्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। उसने बताया कि हादसे में कोलकाता निवासी नारायण गुप्ता (48) कीमौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार अजित जायसवाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ, जब राजमार्ग पर जाम लगा हुआ था औरदोनों श्रद्धालु अपनी कार से उतरकर सड़क किनारे चाय पी रहे थे। उन्होंने बताया कि पिकअप वैन
के चालक रमन कुमार ने दोनों घायलों को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों नेनारायण को मृत घोषित कर दिया।चिकित्साधीक्षक डॉ. एसके गोयल ने कहा कि कोतवाली पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी गईहै। उन्होंने बताया कि दोनों श्रद्धालु मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे और प्रयागराज में महाकुंभमेले में पवित्र स्नान करने के बाद राम मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे।
गोयल ने बतायाकि अजित का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।