रामनवमी पर रविवार को शहर की सभी मांस और मछली कीदुकानें बंद
मांस की दुकानें बंद
गाजियाबाद, रामनवमी पर रविवार को शहर की सभी मांस और मछली कीदुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.अनुज सिंह ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि रामनवमी के पर्व पर मांस और मछली कीदुकानें बंद रखने के लिए दुकानदारों से कहा है।

रविवार के दिन यदिक कोई दुकान खोलता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।