उत्तर प्रदेश

मौनी अमावस्या पर 12 बजे तक 4.24 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई मौन डुबकी

कुंभ महानगर, दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाकुंभमें महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या के अमृत स्नान(शाही स्नान) पर्व पर दाेपहर 12 बजे तक चार करोड़24 लाख लाेग अमृत योग के दुर्लभ संयोग पर आस्था की डुबकी लगा चुके थे जिन्हे मिला कर अबतक महाकुंभ में 19 करोड़ 94 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार को माघ महीने का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या है।स्नान का क्रम मध्यरात्रि से अनवरत जारी है।

अभी तक 4.24 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकीलगाई। सुबह मौसम में नमी रही लेकिन बाद में धूप खिलने से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के चेहरेखिल गए।वैदिक शोध संस्थान एवं कर्मकाण्ड प्रशिक्षण केन्द्र के पूर्व आचार्य डा आत्माराम गौतम ने बताया किमौनी अमावस्या पर अमृत योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। पवित्र बेला में मौन रहकर स्नान करनेसे श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 28 जनवरी किशाम 7 बजकर दस मिनट से लगाकर 29 जनवरी की शाम छह बजकर 27 मिनट तक रहेगी। सूर्य,चंद्र एवं बुध मकर राशि में संचरण करेंगे। वृष राषि में बृहस्पति रहेंगे इससे अमृत योग बनेगा।

सुबह8 बज कर 40 मिनट से श्रवण नक्षत्र लग चुका है जो अत्यंत ही कल्याकारी है।महाकुंभ में सबसे महत्वपूर्ण मौनीअमावस्या है जिसमें अमृत प्राप्ति के लिए श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नानकरते हैं। उसी स्नान पर्व पर इस बार वृष राशि में वृहस्पति का संचरण होने से अमृत योग कासंयोग बनना अत्यंत दुर्लभ है। स्नान करते समय मौन रहना आवश्यक होता है। उन्होंने बताया किइस अवसर पर पितरों को तर्पण एवं पिंडदान भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *