खेल

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह ए. सी.पी. जेवर

जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं।विद्यालय में खेल प्रतियोगिता मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह ए. सी.पी. जेवर, विद्यालय- प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा,प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, एवं कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा के द्वारा देश के महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरम्भ की गयी। विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह ए. सी.पी. जेवर का पादप एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया।साथ ही विद्यालय बैंड द्वारा भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

शारीरिक विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह यादव एवं उनकी टीम के निर्देशन में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सिंपल रेस,फूड़ रेस, बाॅल पिकिंग रेस, रिकेशनल एक्टिविटी, बोरा रेस, म्यूजिकल चेयर,लूंबा जैकेट रेस,हर्डल रेस, लेमन स्पून रेस,रिले रेस,जिग जैग रेस,थ्री लेग रेस,बैलेंस विद नोटबुक रेस,सटल रेस,हंड्रेड मीटर रेस की प्रतियोगिताएँ करायी गयीं। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रोग्राम इंचार्ज मिस. नीतू कुमारी, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मिस. बबीता एवं मिस. रश्मि, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर मिस मीनाक्षी रानी तथा मि.मनीष सिनसिनवार की विशेष भूमिकाएँ रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप सिंह ए.सी.पी.जेवर ने जीवन में खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए खेलों से व्यक्तित्व – विकास, शारीरिक -विकास, मानसिक -विकास एवं सामाजिक विकास आदि के बारे मे बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा ने देश के महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए अकेडमी शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा को मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को एकेडमिक शिक्षा के साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ती शर्मा ने व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के विकास के लिए खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए छात्र-छात्राओं को खेलों में लगातार भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *