राज्य और शहर

वर्षा ने खोली फिर दिल्ली नगर निगम की पोल

Delhi Municipal Corporation

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर सरदारराजा इकबाल सिंह ने आज हुई थोड़ी सी बारिश के बाद दिल्ली में हुए जलभराव के मुद्दे पर दिल्लीनगर निगम की आम आदमी पार्टी पर कड़ा हमला बोला। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा किदिल्ली नगर निगम की आप सरकार के पास बारिश के चलते हो रह जलभराव से निपटने के लिएकोई भी योजना नहीं है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की महापौर साहिबा के द्वारापिछले दिनों आनन फानन में किए हुए दौरे नाकाफी साबित हुए और आम आदमी पार्टी कीनाकामयाबी की सजा दिल्ली की जनता को भुगतनी पड़ी।

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आप सरकार किसी भी स्थिति से निपटने मेंनौसिखिया जैसा व्यवहार कर रही है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि थोड़ी सी देर की बारिशमें दिल्ली पानी पानी हुई जा रही है और दिल्ली की महापौर साहिबा एवं दिल्ली नगर निगम केप्रशासन के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम चुनाव केसमय तो आम आदमी पार्टी झूठी गारंटी देकर दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर बैठ गई किंतु अब नइनसे निगम संभल रहा है और न ही दिल्ली। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आपसरकार के शासन में अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और आम आदमी पार्टी के पार्षदों को जन सरोकार
के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली की में महापौर साहिबा वैसे तो बड़ीबड़ी बातें करती हैं किंतु जलभराव जैसी मूलभूत समस्या से निपटने के लिए इनके पास कोई भीकार्ययोजना नहीं है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली की महापौर साहिबा से अनुरोधकरना चाहता हूं कि अगर उनसे दिल्ली नगर निगम न संभल रहा हो तो किसी अन्य को दिल्ली कीसेवा का अवसर दे देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *