दिल्ली

भीषण गर्मी से बूथों पर वोटर परेशान, कहा- झूठे साबित हुए निर्वाचन आयोग के दावे

Lok Sabha chunav

Delhi राजधानी दिल्ली में मतदान जारी है। दिल्ली में तापमान का कहरजारी रहा। सुबह के समय सभी पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोग वोट डालने आए। लेकिन, दोपहर3 बजे तक वोटिंग बूथों पर लोगों की संख्या नाम मात्र की रह गआ। दोपहर 3 बजे तक दिल्ली कातापमान करीब 44 डिग्री रहा। गर्मी के कारण राजधानी में वोटिंग प्रतिशत प्रभावित होने की आशंकाहै।

गर्मी के कारण वोटिंग पर असर न पड़े इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी पोलिंग बूथों पर मौजूदटेंट में पंखे व कूलर की व्यवस्था की बात की थी। साथ ही वहां पीने के पानी और पैरामेडिकल स्टाफकी तैनाती की गई है। लेकिन कई बूथों पर ये व्यवस्था ध्वस्त देखी गई। नई दिल्ली के करोल बागस्थित एसी 23 पोलिंग बूथ पर वोटर गर्मी से बेहाल दिखे।

वोट डाल कर बाहर निकले करण सिंह ने बताया कि पोलिंग बूथ को कूल रखने एक निर्वाचन आयोगके सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं। अंदर कूलर की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग धूप में खड़े हो करअपनी पर्ची लेने को मज़बूर हैं। गर्मी की वजह से यहां रखा पीने का पानी गर्म हो गया है। उसकोपीना नामुमकिन है। मतदाता परेशान हो रहे हैं।एक अन्य वोटर सूरज ने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर कूलिंग की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। इसभीषण गर्मी में टेंट के नीचे बैठे BLO के लिए पंखा तक नहीं लगा है।

जैसे ही पब्लिक थोड़ी बढ़जाती है बेहद गर्मी महसूस होने लगता है। वहीं पंखों की हालत भी बेहद खराब है। निर्वाचन आयोग
ने जिस तरह के दावे किये थे वैसी व्यवस्था नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *