बुलंदशहर में 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम
जागरूकता अभियान का कार्यक्रम
भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। “100 Days Campaign” बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर जनपद स्तर पर दिनांक 25.07.2024 को श्री जय प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बुलन्दशहर के निर्देशों के क्रम में वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 द्वारा गांधी बाल निकेतन बालिका विद्यालय एवम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में किशोरियों के मध्य “महिला केंद्रित कानून”के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित कानून तथा दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने, 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने-शिकायत करने, व अपनी बात खुलकर रखने व उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। बालिकाओं/महिलाओं के हित में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया । वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं/कार्य प्रणाली (रेस्क्यू, मेडिकल सुविधा, अल्पावास गृह, महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, काउंसलिंग, विधिक सहायता) के बारे में भी अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से संबंधित टोल फ्री नंबर 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।
इस दौरान महिला कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर यूनिट 2 की टीम और विद्यालय स्टाफ़ उपस्थित रहा।