राज्य और शहर

हजरत निजामुद्दीन में अवैध झुग्गियों पर बुल्डोजर

हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्थित सुंदर नर्सरी के पास स्थित
झुग्गियों को हटाने के लिए बुधवार को अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया गया। यहां झुग्गीवासियों ने केंद्र
सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की भूमि तथा विकास (एल एंड डी) विभाग की जमीन पर
कब्जा किया हुआ है। अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ)
और अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले यानी 17 नवंबर को उन्हें झुग्गियों के सामान इत्यादि
समेत 20 नवंबर तक पूरा इलाका खाली करने का नोटिस दिया गया है। फिलहाल मामला उच्च
न्यायालय में विचाराधीन है, मामले में 15 दिसंबर को अगली सुनवाई होनी है। हालांकि उन्हें झुग्गियों को
न तोड़ने का स्टे कोर्ट से नहीं मिल सका है लेकिन अगले माह इस मामले में सुनवाई होनी है। फिलहाल
स्थानीय लोग आवास के ध्वस्तीकरण के चलते सड़कों के किनारे सामान के साथ बैठे नजर आए।
-हम लोग पिछले 30 वर्षों से यहां रह रहे हैं, लेकिन बिना हमारे वैकल्पिक आवास की व्यवस्था किए
एलएनडीओ ने हमारे घर तोड़ने शुरू कर दिए। यहां करीब 400 लोग रहते हैं। सब एक झटके में बेघर हो
गए हैं।

सज्जाद हुसैन, स्थानीय निवासी
-मैं यहां 1990 से रह रहा हूं, लेकिन पहले यहां ऐसी किसी तरह की समस्या सामने नहीं आई। इस
मामले में 15 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले पूर्व के आदेशों के आधार पर ये
कार्रवाई की जा रही है। अब हम ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। बच्चों और महिलाओं के रहने के लिए भी
कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
-खालिद खान, स्थानीय निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *