भारत

लोकतांत्रिक अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे : सीएम केजरीवाल

– केंद्र ने पहले अध्यादेश लाकर और फिर क़ानून बना कर दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए – अरविंद केजरीवाल

– दिल्लीवासी चिंता न करें, आपकी फ्री बिजली-पानी, शानदार शिक्षा-स्वास्थ्य और महिलाओं का बस में सफर हर हाल में जारी रहेगा – अरविंद केजरीवाल

– मेरा सपना देश के हर गरीब की गरीबी दूर करना नहीं है, बल्कि हर गरीब को अमीर बनाना है- अरविंद केजरीवाल

– चंद पूंजीपतियों के 12 लाख करोड़ माफ़ कर दिए गए, देश को तय करना है कि सरकारें चंद पूंजीपतियों के लिए चलनी चाहिए या 140 करोड़ लोगों के लिए- अरविंद केजरीवाल

– पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए केवल डेढ़ लाख करोड़ रुपए चाहिए – अरविंद केजरीवाल

– देश में 4.25 लाख मेगावॉट बिजली बनाने की क्षमता है, अगर इतनी बिजली बननी लगे तो हर घर को 24 घंटे और सस्ती बिजली दे सकते हैं- अरविंद केजरीवाल

– जब मैंने दिल्ली में 200 यूनिट मुफ़्त बिजली देना शुरू किया तो कुछ लोगों ने मेरा मज़ाक उड़ाया कि ये तो रेवड़ी देता है- अरविंद केजरीवाल

– अगर सारे बिजली के प्लांट चालू हो गए, सारे स्कूल, हॉस्पिटल और मोहल्ला क्लीनिक खुल गए तो तीन करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा- अरविंद केजरीवाल

– सारे सरकारी स्कूलों को ठीक करने के लिए 6 लाख करोड़ और हर साल अच्छी शिक्षा, टीचर ट्रेनिंग के लिए 7.50 लाख करोड़ रुपए चाहिए- अरविंद केजरीवाल

  1. – देश में 1 लाख मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 10 हजार करोड़, हर जिले में 500 बेड का अस्पताल बनाने के लिए 1.25 लाख करोड़ और मुफ्त इलाज के लिए 2.50 लाख करोड़ चाहिए – अरविंद केजरीवाल

-देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है, क्योंकि बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य मुफ़्त है, हमारे पास संसाधन की नहीं, नियत की कमी है – अरविंद केजरीवाल

– केवल भाषण देने से भारत विश्वगुरू नहीं बनेगा, जब तक सबको मुफ्त शिक्षा- स्वास्थ्य, बिजली-पानी नहीं मिलेगी,

तब तक देश विश्वगुरु नहीं बनेगा – अरविंद केजरीवाल

– देश में हर तरफ मारधाड़, नफ़रत, लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं, मणिपुर जल रहा है, ये सोचकर तकलीफ होती है – अरविंद केजरीवाल

– हमने मणिपुर के 150 बच्चों को बिना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट के अपने सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिया

और उनकी काउंसलिंग की जा रही है- अरविंद केजरीवाल

– छत्रसाल स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, सीएम केजरीवाल ने तिरंगा फहराकर दी पूरे देश को बधाई

नई दिल्ली,

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दिल्ली और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह अपने आवास पर सीआरपीएफ के जवानों और ऑफिस स्टाफ के साथ अमर तिरंगा फहराया।

इस अवसर पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के दो करोड़ लोगों को केंद्र सरकार द्वारा छीने गए उनके लोकतांत्रिक अधिकार को वापस दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पहले अध्यादेश लाकर और फिर क़ानून बना कर दिल्ली की जनता के अधिकार छीन लिए गए। इस लड़ाई को हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे और अधिकार वापस दिलाकर रहेंगे।

दिल्ली के लोग चिंता न करें, आपकी फ्री बिजली-पानी, मुफ़्त और अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य और महिलाओं का मुफ्त बस सफ़र जारी रहेगा। मैं किसी भी हालत में दिल्ली के काम रुकने नहीं दूंगा। सीएम ने यह भी कहा कि केवल भाषण देने से भारत विश्वगुरू नहीं बनेगा। भारत को विश्वगुरु बनाना है तो देश के हर तबके के लिए मुफ्त शिक्षा- स्वास्थ्य, बिजली-पानी का इंतजाम करना पड़ेगा।

  1. जब से दिल्ली का मुख्यमंत्री बना हूं, ये लोग मेरे काम में अड़चन लगा रहे हैं, लेकिन मैंने काम रुकने नहीं दिया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली की लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छीनने के लिए पहले एक अध्यादेश लाया गया और फिर कानून पास कर दिया गया। दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए। दिल्ली की चुनी हुई सरकार की काम करने की क्षमता को छीन लिया गया है। लोग मेरे से पूछ रहे हैं कि आप काम कैसे करोगे? मैं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 2 करोड़ लोगों को यह आश्वासन देता हूं, जो मर्जी हो जाए, जो मर्जी पावर छीन ले, लेकिन दो कार्य जारी रहेंगे। एक तरफ दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का पावर वापस लाकर रहेंगे।

इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे। जब से मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना हूं, तब से ये लोग मेरे कार्य में अड़चन लगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फिर भी मैंने काम रुकने नहीं दिया। आपकी फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज और महिलाओं को फ्री बस सेवा मिलती रहेगी। ये हो सकता है कि थोड़ी गति कम हो जाए, लेकिन ये कभी मत सोचना कि दिल्ली के काम रुक जाएगा।

पिछले दिनों दिल्ली नगर निगम ने पूरी दिल्ली में सफाई अभियान शुरू किया है। बहुत तेजी से नगर निगम के अधिकारी कार्य कर रहे हैं। इसके लिए कई टीमें भी बनाई है। मैं दिल्ली के लोगों को अपील करना चाहता हूं कि आप लोग भी दिल्ली को साफ बनाने में मदद किजिए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमें तीन मुख्य चीजों पर काम करना है। पहला है कि हर घर में 24 घंटे पानी की सुविधा होनी चाहिए, दूसरा यमुना की सफाई और तीसरा दिल्ली की जो सड़के टूटी हुई है, उसकी मरम्मत कर उनको साफ-सुथरा बनानी है।

दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने की कोशिश की – अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं उन लाखों-करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों को दिल से नमन करता हूं, जिन्होंने तरह-तरह की कुबार्नियां देकर देश को आजाद कराया। आजादी के बाद बॉर्डर पर अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करने वाले जवानों को दिल से नमन करता हूं। पिछले 75 साल में जिन लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों में दुनिया भर में भारत का नाम रौशन किया, उन सभी को नमन करता हूं।

कुछ दिन पहले दिल्ली में भीषण बाढ़ आई थी। दिल्ली के इतिहास में पहली बार यमुना का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया था। सभी दिल्लीवासियों ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार की मदद इस आपदा का सामना किया और हम सभी सफल हुए। कुछ लोगों के घरों में क्षति हुई, उनका सामान नष्ट हो गया। सरकार की ओर से हम लोगों ने हर संभव मदद करने की कोशिश की।

मन बहुत व्यथित है, देश के कुछ हिस्सों में एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज स्वाधिनता दिवस का पर्व है, खुशी का मौका है। लेकिन मन के एक कोने में एक छोटी व्यथा है और मन बहुत व्यथित है। देश के कुछ हिस्सों के अंदर आज एक भाई दूसरे भाई से लड़ रहा है। मणिपुर जल रहा है। मणिपुर में एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय के लोगों से लड़ रहे हैं और एक-दूसरे को मार रहे हैं, घर-दुकानें जला रहे हैं, महिलाओं के साथ गलत काम कर रहे हैं।

दोनों समुदाय के लोग व्यथित हैं। अभी तक जो लोग शांति से एक साथ रहा करते थे, वो आपस में लड़ रहे हैं। इधर, हरियाणा में भी दो समुदाय एक-दूसरे लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में फायदा किसी समुदाय का नहीं हो रहा है। हम 21वीं सदी में रह रहे हैं। यह साइंस और टेक्नोलॉजी का युग है। दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और हम आपस में लड़ते रहे गए। अगर हम आपस में लड़ते रह गए तो भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा? एक परिवार, एक पिता ने खूब पैसा कमाया और उनकी मौत हो गई।

उनके चार बच्चे हैं और वो आपस में लड़ रहे हैं। एक-दूसरे को मारने पर आतुर हैं, क्या वो परिवार प्रगति कर सकता है, बिल्कुल नहीं कर सकता। पिताजी जो कमाकर गए थे, उसे भी खत्म कर देंगे। वहीं, एक परिवार, जिसमें चारों भाई मिलकर प्यार से रहते हैं, वो परिवार तरक्की करता है।

अगर हमें विश्वगुरु बनना, देश को तरक्की देनी है और दुनिया का नंबर वन देश बनना है तो देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार और टीम की तरह रहना पड़ेगा। देश में सामने बहुत सारी समस्याएं हैं। हम आपस में ही लड़ेंगे तो उन समस्याओं से कैसे निपटेंगे।

अगर देश को 24 घंटे बिजली नहीं मिलेगी तो उद्योग कैसे तरक्की करेंगे और किसान कैसे बुआई करेगा?- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के कई हिस्सों में कई-कई घंटे बिजली नहीं आती है। दुनिया का कोई भी ऐसा विकसित देश नहीं है, जहां लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है। जब तक देश में 7-8 घंटे के पावर कट लगेंगे, हमारा देश विश्वगुरु कभी नहीं बन सकता।

बडे-बडे भाषण भले ही दे दिए जाएं। 24 घंटे बिजली नहीं होगी तो उद्योग कैसे तरक्की करेंगे, किसान कैसे बुआई करेगा। अगर हमें विश्वगुरु बनना है तो देश भर में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि भारत के पास 4.25 लाख मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता है और देश भर में बिजली की पिक डिमांड केवल 2 लाख मेगावाट ही है। फिर भी बिजली नहीं आती है। इसलिए 24 घंटे बिजली नहीं आती है, क्योंकि कुप्रबंधन और दूर दृष्टि की कमी के साथ भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

  1. पूरे देश में दिल्ली अकेला शहर है, जहां 24 घंटे बिजली आती है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब ‘‘आप’’ की सरकार बनी, तब दिल्ली में भी 7-8 घंटे के पावर कट लगा करते थे। दिल्ली में भी बिजली वितरण का प्रबंधन खराब था, लेकिन हमने ठीक कर दिया। आज पूरे देश में दिल्ली अकेला शहर है, जहां 24 घंटे बिजली आती है। अब दिल्ली में पावर कट नहीं लगते हैं, लोगों ने जेनरेटर और इंवर्टर खरीदने बंद कर दिए। पहले पंजाब में भी लंबे- लंबे पावर कट लगते थे।

पंजाब में हमारी सरकार बने एक साल ही हुए हैं और अब वहां 24 घंटे बिजली आने लगी है। देश में भी 24 घंटे बिजली आ सकती है। इसके लिए मैनेजमेंट ठीक करने के साथ भ्रष्टाचार खत्म करना होगा। केवल तीन से चार साल में देश भर में 24 घंटे बिजली आ सकती है।

जब देश में 24 घंटे बिजली आएगी, तभी तो देश विश्वगुरु बनेगा। अगर कोई पावर प्लांट अपनी क्षमता से 50 फीसद ही बिजली उत्पादन करता है, तो वहां पैदा होने वाली बिजली बहुत महंगी होगी। अगर 100 फीसद क्षमता के साथ बिजली उत्पादन करता है तो सस्ती बिजली पैदा करेगा। अगर हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ 4.25 लाख मेगावाट बिजली पैदा करना शुरू कर दें तो देश में 24 घंटे बिजली आएगी, बिजली के रेट आधे हो जाएंगे और भारत दूसरे देशों को भी बिजली देने लगेगा। तभी भारत विश्वगुरु बनेगा।

140 करोड़ लोगों के 200 यूनिट बिजली के बिल माफ होने चाहिए या चंद अरबपतियों के लाखों करोड़ के

कर्जे माफ होने चाहिए, यह देश तय करें- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देनी चालू की। इसके बाद पंजाब में भी सरकार बनने पर हम लोगों ने मुफ्त बिजली देनी चालू कर दी। कुछ लोगों हमारा बहुत मजाक भी बनाया और कुछ लोगों ने कहा कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है। मैं देश के सामने दो विकल्प रख रहा हूं। पहला, अगर हमें देश के 140 करोड़ लोगों के 200 यूनिट तक बिजली के बिल माफ करने हैं तो केवल 1.50 लाख करोड रुपए का खर्चा आएगा।

हम अक्सर अखबारों में पढते हैं कि चार बड़े-बडे अरबपतियों के 1.50 लाख करोड़ के बैंकों के कर्जे माफ कर दिए। देश के लोग तय करें कि क्या 140 करोड़ लोगों के 200 यूनिट बिजली के बिल माफ होने चाहिए या 4 अरबपति लोगों के 1.50 लाख करोड़ रुपए के बैंकों के कर्जे माफ होने चाहिए। देशवासी जो कहेंगे, वही होना चाहिए।

केंद्र ने 5 हजार करोड़ से 14500 सरकारी स्कूल ठीक करने का कार्यक्रम शुरू किया है, ऐसे तो 10.25

लाख स्कूल ठीक करने में 100-150 साल लगेंगे- अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि जब तक हमारे देश में पैदा होने वाले हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक हमारा देश विश्वगुरु नहीं बन सकता है। जापान, फ्रांस, टोक्यो, अमेरिका, इटली समेत अन्य अमीर देशों में हर तबके के बच्चों को सरकारें अच्छी से अच्छी शिक्षा देंती हैं। भारत में 25 करोड़ बच्चे स्कूल जाते हैं। इनमें से 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते हैं। अगर दिल्ली को छोड़ दें तो देश के अंदर अधिकतर सरकारी स्कूल कबाड़खाने बने हुए हैं।

स्कूल में टॉयलेट-पानी नहीं है। बिल्डिंग टूटी पड़ी है। छत टपक रही है, पंखे खराब हैं। अगर हमारे देश के 17 करोड़ बच्चे ऐसे खराब सरकारी स्कूलों में पढ रहे हैं, तो भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता। जब तक एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता। केंद्र सरकार ने 5 हजार करोड रुपए खर्च करके देश के 14500 सरकारी स्कूलों को ठीक करने का कार्यक्रम शुरू किया है।

लेकिन पूरे देश मे तो 10 लाख सरकारी स्कूल हैं। अगर हम 5 साल में 14500 सरकारी स्कूल ही ठीक करेंगे तो 10 लाख सरकारी स्कूलों को ठीक करने में डेढ-दो सौ साल लग जाएंगे। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्लान रखते हुए बताया कि कैसे केवल पांच साल में ही 10 लाख सरकारी स्कूल विश्वस्तरीय बनाए जा सकते हैं। हम दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह ही देश के बाकी 10 लाख सरकारी स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूलों जैसा बना देंगे।

सभी सरकारी स्कूलों को ठीक करने के लिए 6 लाख करोड़ रुपए चाहिए, भारत के लिए ये राशि ज्यादा नहीं है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे हैं, नतीजे अच्छे आ रहे हैं, हमें करना आता है। पहले हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल ठीक किए और अब पंजाब के सरकारी स्कूल शानदार बनाए जा रहे हैं। हम लोगों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को ठीक करने में जो पैसे खर्च किए, उसके अनुसार पूरे देश के 10 लाख सरकारी स्कूलों को ठीक करने के लिए 6 लाख करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

अगर पांच साल में ठीक करेंगे तो हर साल 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेगे और यह रकम भारत जैसे देश के लिए ज्यादा नहीं है। अगर मेरे देश के 17 करोड़ बच्चों को शानदार शिक्षा मिलती हो तो हर साल 1.25 लाख करोड़ तो कुछ भी नहीं है। देश के 17 करोड़ बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छे टीचर और शानदार यूनिफार्म देने के लिए एक साल में 7.50 लाख करोड़ रुपए चाहिए। अभी पूरे देश में केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर शिक्षा पर 7.50 लाख करोड रुपए प्रतिवर्ष खर्च करती हैं। इसका मतलब अतिरिक्त पैसे की जरूरत नहीं है।

सिर्फ भ्रष्टाचार खत्म कर दो, सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल जाएगी। मेरा सपना गरीब की गरीबी दूर करना नहीं है, बल्कि हर गरीब को अमीर बनाना है। गरीबी दूर करने का स्लोगन तो हम बहुत लंबे समय से सुनते आ रहे हैं। मैं हर गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं। हर गरीब तब अमीर बनेगा जब उसके बेटे को शानदार शिक्षा मिलेगी और वो इंजीनियर, डॉक्टर बनेगा।

उन्होंने एक मजदूर के बेटे का उदाहरण देते कहा कि पिता मजदूरी करके महीने के 4-5 हजार रुपए कमाते हैं। उनका बेटा दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ रहा था। इस बार उसका इंजीनियरिंग में एडमिशन हुआ है। इंजीनियर बनने के बाद उसकी सैलरी कम से कम 2 लाख महीने की होगी और उस परिवार की गरीबी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के हर बच्चे को शिक्षा अच्छी मिलने लगेगी, तब जाकर देश विश्व गुरु बनेगा। सिर्फ भाषण देने से देश विश्व गुरुनहीं बनेगा।

दिल्ली-पंजाब की तरह देश भर के अस्पतालों में मैनेजमेंट ठीक कर दिया जाए, तो सबको फ्री

में शानदार इलाज मिल सकता है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देश में कोई बीमार हो जाए तो दिल्ली को छोड़कर अन्य राज्यों के सरकारी अस्पतालों का इतना बुरा हाल है। अस्पताल में डॉक्टर और नर्स ही नहीं आते हैं। हर आदमी यही चाहता है कि प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज कराऊं। जब तक देश में पैदा होने वाले हर इंसान को अच्छे से अच्छे इलाज नहीं मिलेगा, तब तक देश विश्व गुरु नहीं बन सकता है। हर विकसित देश में वहां की सरकार लोगों को मुफ्त इलाज देती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर गली में हमने मोहल्ला क्लिनिक बनाया है।

अगर आपको छोटी सी बीमारी होती है तो वहां दवाइयां, फ्री टेस्ट और फ्री में इलाज हो जाता है। सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है कि देश के छोटे-छोटे गांवों में दो लोग बीमार को चारपाई पर उठाकर अस्पताल ले जाते हैं। देश के कोने-कोने में मोहल्ला क्लिनिक खोला जा सकता है। पूरे देश में एक लाख मोहल्ला क्लिनिक खोलने के लिए केवल 10 हजार करोड़ चाहिए।

साथ ही पूरे देश के हर जिले में जिला अस्पताल की कंडीशन ठीक नहीं है। देश के हर जिले में 5 हजार बेड वाले जिला अस्पताल बनाने में सिर्फ 1.5 लाख करोड़ रुपये चाहिए। इतने कम रकम होने के बावजूद भी 75 सालों में अब तक ये नहीं हो पाया। 1.5 लाख करोड़ रुपये में पूरे देश के हर जिले में 5 हजार बेड का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल सकता है। दिल्ली की जनता को हम फ्री इलाज देते हैं, जिसमें टेस्ट, दवाइयां और ऑपरेशन शामिल है।

देश के 140 करोड़ जनता को फ्री इलाज के लिए सिर्फ 2.5 लाख करोड़ रुपये की जरुरत है। ये जानकर ताजूब होगी कि पूरे देश में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर सिर्फ 4 लाख करोड़ खर्च करती है। जिस तरह हमने दिल्ली-पंजाब में ठीक किया, उसी प्रकार पूरे देश में मैनेजमेंट ठीक कर दिया जाए, तो सभी को फ्री में शानदार इलाज मिल सकता है। अगर देश के सभी जनता को फ्री में इलाज मिलेगा तभी हमारा देश विश्व गुरु बनेगा।

देश के सभी लोगों को फ्री शिक्षा, बिजली, इलाज मिलेगा, तभी महंगाई से छुटकारा मिल सकता है और देश तरक्की करेगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि सारे बिजली के प्लांट चालू हो जाए, स्कूल खुलने लग जाए, अस्पताल बनने लगे और गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक खुलने लगे तो देश के अंदर 3 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाएंगे। फिर किसी को शिक्षा, इलाज और बिजली बिल की चिंता नहीं रहेगी। लोगों को तीन-तीन सुरक्षा चक्र मिल जाएंगे। एक सर्वे के अनुसार, पूरे देश में दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों में 6 फीसद महंगाई है, लेकिन दिल्ली में सिर्फ 2 फीसद ही है, जो सबसे कम महंगाई है।

क्योंकि दिल्ली में मुफ्त में इलाज, महिलाओं के लिए बस सेवा फ्री, शिक्षा फ्री है। वहीं अगर देश के सभी राज्यों में लोगों को फ्री शिक्षा, बिजली, इलाज मिलेगा, तब जाकर महंगाई से छुटकारा पाया जा सकता है और देश तरक्की करेगा। देश में संसाधन की कमी नहीं, बल्कि नियत की कमी है। उन्होंने कहा कि हमें एक ही निर्णय लेना पड़ेगा कि क्या सरकार सिर्फ कुछ चंद पूंजीपतियों के लिए चलना चाहिए या देश के 140 करोड़ जनता के लिए चलना चाहिए।

क्योंकि केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों में चंद लोगों के 12 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए। अगर आज हम ये निर्णय लेते हैं, तो देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और इलाज मिल सकती है और प्रत्येक नागरिक को फ्री में बिजली मिल सकती है। आज देश में हर जगह लड़ाई झगड़े और मारधाड़ हो रही है। हमें देश में पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट करनी होगी, तब जाकर देश आगे बढ़ेगा। मणिपुर हिंसा को देखते हुए हमने एक छोटा सा कदम उठाया। मणिपुर से दिल्ली आए लगभग 150 लोगों के बच्चे को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाया। उनके पास न तो लिविंग सर्टिफिकेट था और न ही स्कुल का कोई कागजात था, फिर भी उनका एडमिशन कराया।

देश के व्यापारी ईमानदारी से काम करना चाहता है लेकिन जीएसटी को लेकर दुखी हैं – अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के व्यापारी ईमानदारी से काम करना चाहता है लेकिन जीएसटी को लेकर दुखी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जीएसटी के अंदर मूल परिवर्तन करना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि व्यापारी इसे हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। चाणक्य ने एक बार कहा था कि जब कोई राजा टैक्स लेता है तो उसे ऐसे टैक्स लेना चाहिए जैसे मधुमक्खी फूल से शहद निकालती है और फूल को पता भी नहीं चलता है कि उससे शहद निकाला गया है।

ठीक उसी प्रकार सरकार को व्यापारियों से उसी तरह टैक्स लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब भारत माता को बहुत ही प्यार करते हैं, लेकिन हम सब एक दूसरे के साथ लड़ेंगे तो भारत कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा। देश की 140 करोड़ जनता को मिलकर एक टीम की तरह एक परिवार की तरह काम करना होगा। अगर जिस दिन हम सब एक होकर काम करने लगे तो दूनिया की कोई ताकत भारत को नंबर 1 बनने से नहीं रोक सकती है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ली परेड की सलामी

लोगों से खचाखच भरे छत्रसाल स्टेडियम में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत सुबह करीब 11 बजे वंदे मातरम् गीत से हुई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमर तिरंगा को फहराकर सलामी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निरीक्षण जीप पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर स्टेडियम में मौजूद लोगों का अभिभादन स्वीकार किया।

सबसे पहले परेड दल दिल्ली पुलिस का निरीक्षण किया। फिर दिल्ली होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस, दिल्ली फायर सर्विस, एनसीसी, विभिन्न बैंड और दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों की परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड 2023 शुरू हुआ। दिल्ली पुलिस, दिल्ली होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस, दिल्ली फायर सर्विस, एनसीसी कैडेट, दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सीएम केजरीवाल ने किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्कृष्ट कार्य कर दिल्लीवालों की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। सबसे पहले सीएम ने कोरोना के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रवीन राठी को प्रेसिडेंट अवार्ड्स फॉर करेक्शनल सर्विसेज से सम्मानित किया।

इसी तरह, दिल्ली अग्निशमन विभाग में तैनात सहायक मंडल अधिकारी सोमवीर सिंह, लीडिंग फायरमैन निर्मल सिंह को फायर सर्विस मेडल फार मेडिटोरियस सर्विस, असिस्टेंड सुपरिटेंडेंट कमलेश, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रेसचंद माझी, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट अरुण कुमार, दिल्ली कारागार विभाग के हेड वार्डर संजीव कुमार कुंडू को प्रेसिडेंट करेक्शनल सर्विस मेडल फॉर मेडिटोरियस से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *