नवाचार द्वारा कक्षा व शिक्षण कार्य समय की जरूरत – मनीष वर्मा
कक्षा व शिक्षण कार्य
दनकौर – जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने की डॉक्टर सारिका गोयल के प्रयासों सराहना और नवाचार के द्वारा कक्षा व शिक्षण कार्य को समय की मांग बताया।दनकौर – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर में जनपद स्तरीय 2 दिवसीय नवाचार मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया । जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह इस नवाचार मेले में जनपद के समस्त शिक्षकों द्वारा अवलोकन करने के लिए आदेशित करें । जिलाधिकारी महोदय द्वाराप्राथमिक विद्यालयों में हो रहे प्रयासों की सराहना की और प्रतिभाग एआरपी जेवर डा0 सारिका गोयल से अपने नवाचारों को विद्यालयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
डायट प्राचार्य राज सिंह यादव के निर्देशन में पूरे कार्यक्रम को मार्गदर्शित किया जा रहा है डायट प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को अपने इस नवाचार को अपने बेसिक व माध्यमिक के बच्चों तक उनकी समझ विकसित करने के लिए प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया ।कार्यक्रम का मंच संचालन डायट प्रवक्ता डायट प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह , अर्चना गुप्ता व सुश्री दीक्षा ने किया व डायट के नोडल शिक्षक भोला कुमार के द्वारा कार्यक्रम को रूपांकित किया गया ।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता नियाज़ मीर, वेद प्रकाश, अर्चना द्विवेदी, दीक्षा, नीता, सुमिता, रीना, उपस्थित रहे।