Politics

आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान

दिल्ली जबरन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेशबालियान की गिरफ्तारी को लेकर के क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने रविवार कोएक बयान जारीकिया है। डीसीपी संजय सेन ने कहा, जैसा कि आपको मालूम है कि वर्तमान मामले में गैंगस्टरकपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश बालियान के गठजोड़ का साक्ष्यदोनों के बीच बातचीत का ऑडियो पब्लिक डोमेन साेशल मीडिया में मौजूद है।उन्होंने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। हमें देश में मौजूदउनके मददगारों का पता लगाना और उन पर कार्रवाई करना है।

डीसीपी ने बताया विदेश से संचालितसंगठित अपराध का मूल उद्देश्य असल में वित्तीय लाभ है। ऐसे में अगर संगठित अपराध की कमरतोड़नी है तो इन गैंगस्टर के वित्तीय प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाना सबसेजरूरी है। इसी क्रम में नरेश बालियान प्रथम दृष्टि में एक अहम किरदार हैं। ऑडियो में जो आवाजहै इसकी पुष्टि की जा रही है। रंगदारी के जरिए उगाही और उनके बीच क्या संबंध है उसकी जांचजारी है। डीसीपी के अनुसार जांच में जाे तथ्य सामने आयेंगे। उसके आधार पर आगे एक्शन लियाजाएगा।वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कैलाशगहलोत ने कहा, आप के वरिष्ठ नेतृत्व और राष्ट्रीय संयोजक को निश्चित रूप से इसके (ऑडियोक्लिप) के बारे में जानकारी होगी क्योंकि वे जानते हैं कि उनके नेता और कार्यकर्ता क्या कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *