लखनऊ में एक के बाद एक फटे तीन सिलेंडर, कॉलोनी में चल रहे गोदाम में लगी आग
कॉलोनी में चल रहे गोदाम में लगी आग
लखनऊ। शक्ति नगर कॉलोनी की उस्मानी ढाल पर स्थित बिल्डिंग में चल रहे सोफा, गद्दा और फर्नीचर गोदाम में शुक्रवार देर शाम आग लग गई। लपट व धुएं के बीच 20 कारीगर फंस गए। चीख-पुकार मचने पर इलाके के लोग एकत्रित हुए।

उन्होंने खिड़की तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला। इतने में बिल्डिंग में रखे तीन सिलेंडर में विस्फोट होने लगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि आसपास के घरों को खाली करवा दिया। दमकल की नौ गाड़ियों ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया।सीएफओ ने बताया कि बिल्डिंग मालिक राजाबाजार निवासी प्रद्युम्न है। जिसमें बेसमेंट भी शामिल है। इसमें अशरफ का गद्दे, रफीउल्ला का सोफे और रशीद का फर्नीचर का कारखाना है।
तीनों कारखानों के अलावा बिल्डिंग परिसर में तीन दिहाड़ी मजदूरों परिवार के साथ रहते हैं।