राज्य और शहर

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत, GRAP-3 और 4 की पाबंदियां हटने पर खुले स्कूल

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को एक्यूआई में बहुत राहत देखने को मिली है। एनसीआर में पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता सही चल रही है, जिसके चलते गुरुवार को ग्रेप-3 और 4 की पाबंदियां भी हटा दी गई।वहीं, ग्रेप-3 और 4 की पाबंदियां हटने से दिल्ली में आज से स्कूलों को भी खोल दिया गया है। वहीं, मौसम साफ होने से लोगों को हाईवे पर समस्या का सामने नहीं करना पड़ रहा है। क्योंकि कोहरा नहीं होने की वजह से लोगों को राहत मिल रही है।

ग्रेप-3 व 4 हटाने से उद्योग, बाजार और ट्रांसपोर्टरों ने राहत की सांस ली है। ट्रांसपोर्टरों ने तो राहत न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन एक दिन बाद ही राहत की खबर आई। ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि सुबह आठ बजे से प्रतिबंध हट जाएगा, इसके साथ ही सीमाओं पर खड़े ट्रकों का प्रवेश दिल्ली में प्रारंभ हो जाएगा। उनके अनुसार, 60 हजार से अधिक ट्रकों पर प्रतिबंध का असर पड़ा था। ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हटेगा तो बाजारों में भी सामानों की आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।

दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक के महामंत्री श्रीभगवान बंसल ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये का माल बार्डर पर फंसा हुआ था। अभी जबकि शादियों का मौसम है तो अब कारोबार में राहत रहेगी।

चौंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि ग्रेप संबंधित प्रतिबंध की वजह से बाजारों में ग्राहकों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। कारोबार काफी प्रभावित हुआ था। एक माह में लगभग 2500 करोड़ रुपये के व्यापार के नुकसान हुआ है। उद्योग धंधे भी काफी प्रभावित हुए थे। अब इसमें तेजी आने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *