राजस्व कर्मचारियों का कमाल, कर दिया जमीन का फर्जी बैनामा
ग्रेटर नोएडा, 25 अगस्त थाना जारचा में एक व्यक्ति ने छह लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके
से उसकी जमीन का बैनामा कर अवैध कब्जा करने के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। यह
मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है।
ग्राम छालेरा निवासी कुमार पाल ने दर्ज शिकायत में बताया कि उसने ग्राम छोलस निवासी हसन अब्बास
से जमीन खरीदी थी। 27 दिसंबर 2001 को हसन अब्बास ने उसके पक्ष में बैनामा कर दिया था।
कुंवरपाल के मुताबिक गत जब वह अपनी भूमि की देखभाल करने गया तो वहां उसे दो व्यक्ति घूमते
हुए मिले। इन लोगों ने बताया कि उन्होंने इस जमीन को खरीद लिया है। इसके बाद उसने अपने
अधिवक्ता के माध्यम से दादरी तहसील में जानकारी की तो पता चला कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा
उसका नाम खतौनी में त्रुटिवश दर्ज नहीं किया गया।
उसे जानकारी मिली कि असद मोहम्मद की मृत्यु के पश्चात उसके पुत्र चमन अली, जफर मोहम्मद,
मोहम्मद वाकिर ने धोखाधड़ी करने की नीयत से राजस्व कर्मचारियों से मिली भगत कर अपना नाम
कागजातों में दर्ज कर दिया था। इसके बाद उसकी जमीन को गुलावली निवासी रेखा पत्नी सविंदर के
नाम बैनामा कर दिया था।
कुंवरपाल के मुताबिक उसने इस धोखाधड़ी की शिकायत थाना जारचा में की।
लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं कि उसके बाद उसने न्यायालय में वाद दायर कर आरोपियों के
खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।
न्यायालय के निर्देश पर चमन अली, जफ़ऱ मोहम्मद,
मोहम्मद वाकिर, रेखा, सविंद्र शर्मा व मनोज के खिलाफ
धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।