गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के पास व्यक्ति की गोली मारकर हत्या पिता का आरोप- पुलिसकर्मीबनाते रहे वीडियो
व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी गई है। बताया जा रहा है कि कार निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद व्यक्ति को गोलीमार दी गई।मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाने का है। बुधवार रात 10 बजे रवि शर्मा (35 वर्षीय) नाम काशख्स कार निकाल रहा था, तभी रवि का अजय और मोंटी से कार निकालने को लेकर विवाद होगया। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी रवि शर्मा के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद रवि अपने भाई के साथ मारपीट की शिकायत करने मुरादनगर थाने पहुंचा। इसी दौरानथाने के गेट पर अजय और मोंटी ने रवि शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने सेरवि शर्मा लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। इसके बाद तुरंत रवि को अस्पताल ले जायागया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गाजियाबाद के मिल्क रावली गांव में फायरिंग कीघटना की जानकारी मिली थी। पता चला है कि रवि शर्मा नाम का शख्स अपने परिवार के सदस्यों
के साथ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा था।

इसी बीच आरोपी मोंटी ने एफआईआर प्रक्रिया केदौरान पुलिस स्टेशन के पास रवि शर्मा को गोली मार दी। रवि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोंटीऔर अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की जल्दगिरफ्तारी और आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।मृतक के पिता रविंद्र शर्मा ने बताया कि रवि की अजय और मोंटी के साथ कहासुनी हुई थी।
इसमामले को लेकर हम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तभी अजय और मोंटी मौके पर पहुंचे।उन्होंने पुलिस स्टेशन के पास ही फायरिंग कर दी। इस घटना में रवि को गोली लग गई औरअस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।