सुरजेवाला की टिप्पणी पर बोलीं हेमामालिनी : सिर्फ नाम वालों को ही निशाना बनाया जाता है
मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की अपने प्रति कथित अभद्र टिप्पणी का जवाब देते हुए बृहस्पतिवार
को कहा कि निशाना उन्हीं लोगों को बनाया जाता है जो नाम वाले होते हैं।
मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचीं हेमा मालिनी ने संवाददाताओं से बातचीत
में सुरजेवाला के कथित आपत्तिजनक बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”टारगेट उन्हीं लोगों को किया
जाता है जो नाम वाले लोग हैं। जिनका नाम नहीं है उनको टारगेट करके फायदा क्या होगा?”
उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं मालूम, कि कांग्रेस नेतृत्व ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों
नहीं करता?
उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना चाहिए।
सुरजेवाला ने हरियाणा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए हेमा मालिनी को लेकर कथित तौर
पर अभद्र टिप्पणी की थी।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सुरजेवाला का
वह कथित वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी आलोचना की है।