राहुल को 14 अप्रैल को लखनऊ की अदालत में पेश होने का अंतिम मौका
राहुल का लखनऊ की अदालत में पेश होने का अंतिम मौका
लखनऊ वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊकी एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी को 14 अप्रैल को न्यायालय मेंव्यक्तिगत रुप से उपस्थिति दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया गया है। अदालत ने चेतावनी दी हैकि अगली सुनवाई में यदि कांग्रेस सांसद अपनी हाजिरी नहीं लगाते हैं तो उनके खिलाफ सख्तकानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
दरअसल, बुधवार को श्री गांधी को लखनऊ में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने पेश होनाथा मगर वह कोर्ट में नहीं आये। इस पर अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की व्यक्तिगत
हाजिरी माफ करने के एवज में 200 रुपये का जुर्माना लगा दिया। साथ ही उन्हे अगली तारीख मेंहाजिर होने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान श्री गांधी के वकील ने दलील दी थी कि दिल्ली के एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल सेजरुरी मुलाकात के चलते उनके मुव्वकिल न्यायालय आने में असमर्थ हैं,

इसलिये उन्हे निजी रुप सेउपस्थित न होने की माफी दी जाये। इस पर अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुये कहा कि यह पहलीबार नहीं है कि जब श्री गांधी सुनवाई में उपस्थित नहीं हुये। उन्हे अगली सुनवाई में हाजिर होने काअंतिम मौका दिया जाता है जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोशिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडेने श्री गांधी पर लगाया था।
उनका कहना है कि श्री गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान 2022 मेंमहाराष्ट्र के अकोला में सावरकर को अंग्रेजों का पेंशनर और नौकर कहकर अपमानित किया थाजिससे समाज में वैमनस्य फैल सके।