शिक्षा

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में इस्कॉन के द्वारा संकीर्तन ध्यान शिविर का आयोजन किया गया

जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में इस्कॉन द्वारा विशेष संकीर्तन ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया।

ध्यान शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं इस्कॉन के प्रतिनिधि माननीय भक्त रूपदास के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस संकीर्तन शिविर में भक्त रूपदास जी ने सनातन संस्कृति के ग्रंथों श्रीमद्भगवद्गीता, वेदों, पुराणों आदि के संदर्भों के माध्यम से भौतिकता के साथ भारतीय आध्यात्मिक परंपरा को मानव जीवन का आधार बताया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को ध्यान की विधियों के बारे में बताते हुए महामंत्र ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे • हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे’ के महत्त्व के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने इस्कॉन के प्रतिनिधि माननीय भक्त रूपदास का विद्यालय में ध्यान शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए भौतिक उन्नति के साथ आध्यात्मिक उन्नति को मानव जीवन का मुख्य लक्ष्य बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *