बंगाल में हर्षोल्लास से मनी महावीर जयंती
महावीर जयंती
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारोंमें से एक महावीर जयंती पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी तथा मुख्यमंत्री ममताबनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।यह दिन वर्तमान अवसर्पिणी के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर (सर्वोच्च उपदेशक) महावीर के जन्म काउत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
सुश्री बनर्जी ने एक संदेश में कहा, “महावीर जयंती के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं।

भगवान महावीर की शांति, सत्य और अहिंसा की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करें।”राज्य सरकार ने महान भगवान महावीर के सम्मान में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों मेंअवकाश घोषित किया है।श्री अधिकारी ने एक अलग संदेश में लोगों को महावीर जयंती के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा, “भगवान महावीर की अहिंसा, करुणा और निस्वार्थता की शाश्वत शिक्षाएं हम सभी कामार्गदर्शन करें
हमें सही मार्ग पर चलने तथा अपने समाज को शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्णबनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करें।”