पुलिस एवं पत्रकारों ने बाइक रैली निकाल कर हैल्मेट लगाने के लिए किया प्रेरित
बाइक रैली निकाल कर हैल्मेट लगाने के लिए किया प्रेरित
बुलंदशहर : औरंगाबाद कस्बे के पत्रकारों ने यातायात माह के अंतर्गत पुलिस के साथ मिलकर रविवार को बाइक रैली निकाली और आम आदमी को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के प्रति सचेत किया।थाना परिसर से शुरू हुई बाइक स्कूटर रैली में शामिल सभी लोग हेलमेट लगाये हुए थे साथ ही पीछे बैठे लोगों ने भी हेलमेट लगाये हुए थे। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेंद्र कुमार सभी लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाये जाने, मोबाइल का प्रयोग वाहन चलाते समय नहीं करने और अपने साथ साथ दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाने के लिए जागरूक करते चल रहे थे।

रैली स्याना रोड, सब्जी मंडी, मेन बाजार चौराहा, बुलंदशहर बस स्टैंड नगरपंचायत कार्यालय से भावसी रोड़ नयी बस्ती कल्याण मंडप, पवसरा रोड होते हुए पुन: थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुई।थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज,एस एस आई मुनेंद्र कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अहलावत एस आई महीपाल सिंह जीत सिंह अनिल कुमार , पत्रकार नकुल गुप्ता मनोज गुप्ता पवन राजीव शर्मा कासिम सैफी रिंकू लोधी गौरव सिंघल सुशील कुमार अग्रवाल लवली,व्यापारी बौबी शर्मा हेमंत गुप्ता आदि रैली में शामिल रहे।