Politics

ईडी का नोटिस तो सिर्फ एक बहाना है, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना ही मोदी सरकार का असली मकसद है: संदीप पाठक

संदीप पाठक ने  कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा ने जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े आरोप लगाए थे आज वह नेता महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बने हुए हैं।

सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर पाक-साफ हो जाते हैं। उनको बड़े-बड़े पदों से नवाजा जाता है। कोई मुख्यमंत्री तो कोई मंत्री बन जाता है। जो जाल भाजपा ने आम आदमी पार्टी के लिए बिछाया है हम उसमें फंसने वाले नहीं हैं। हम भाजपा को उसकी भाषा में ही जवाब देंगे। अरविंद केजरीवाल जी को ईडी द्वारा भेजा गया समन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। आज देश को किसी भी हालत में इस तानाशाही वाली मोदी सरकार से बचाना है। जितनी भी व्यवस्थाएं और संस्थाएं हैं मोदी सरकार एक-एक करके उनको खत्म करती जा रही है। किसी भी हालत में हमें भाजपा से इस देश को बचाना है। ईडी के समन को लेकर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी हम उसके हिसाब से ही आगे की कार्यवाही करेंगे।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। डॉ संदीप पाठक ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव से पहले यह समन भेजे जा रहे हैं उसकी टाइमिंग को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है। पिछले डेढ़ साल से यह केस चल रहा है, अदालत में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

ईडी ने अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर ना तो कोई आरोप लगाया है और ना ही उनको गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा है, तो फिर इन समन को भेजने के पीछे की मंशा क्या है? हम सब जानते हैं कि बहुत जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसीलिए भाजपा का सिर्फ एक ही मकसद है कि किसी भी तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर डालकर उनको लोकसभा के चुनाव प्रचार से दूर कर दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *