Politics

Delhi में तीसरी बार सभी 7 सीटों पर BJP का जलवा, विजय रथ रोकने में नाकाम रही आप- कांग्रेस

7 सीटों पर BJP का जलवा

New delhi, सियासत के संग्राम में BJP ने दिल्ली में लगातार तीसरी बारक्लीन स्वीप कर जीत का परचम लहराया है। भाजपा ने सातों संसदीय सीटों पर गठबंधन कोशिकस्त दी। पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश से इतर दिल्ली के मतदाताओं ने लगातार तीसरी
बार एकतरफा जीत दिलाने के लिए भाजपा पर भरोसा जताया। चांदनी चौक और पूर्वी दिल्लीलोकसभा सीट पर मतगणना के कई चरणों तक कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन नतीजाफाइनल होने तक विपक्ष के सभी प्रत्याशी धराशायी हो गए।

राजधानी में 2014 व 2019 लोकसभा चुनाव में जो ट्रेंड देखने को मिला, 2024 में भी वही रहा।

खास बात यह कि गठबंधन ने कन्हैया कुमार, जेपी अग्रवाल और महाबल मिश्रा जैसे दिग्गज नेताओंको चुनाव मैदान में उतारा था। इसके बावजूद ये नेता अपना जादू नहीं बिखेर सके। मतगणना शुरूहोते ही चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीणखंडेलवाल से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पारा जैसे-जैसे चढ़ता गया जेपी अग्रवाल सुस्त पड़नेलगे।

यही हालत पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट की भी रही। शुरुआती चरण में बढ़ते हासिल करने वालेआप प्रत्याशी कुलदीप पर बाद में भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा भारी पड़े। सबसे पहला परिणाम नईदिल्ली लोकसभा सीट का आया, जहां से बांसुरी स्वराज ने जीत दर्ज की।कन्हैया को हराकर तीसरी बार जीते तिवारीचुनाव में यह भी देखने को मिला कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी कांग्रेस नेता कन्हैयाकुमार को बड़े अंतर से शिकस्त देकर हैट्रिक लगाने वाले सांसद बन गए। उनके खिलाफ नाराजगी भीनहीं रही। यहां दो पूर्वांचली नेता मैदान में थे, लेकिन जनता ने मनोज तिवारी के पक्ष में ही वोटकिया।

कमलीत ने भारी अंतर से महाबल को हरायापश्चिमी दिल्ली से गठबंधन से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा गया था, जो कभी दिल्ली के लालू
यादव के नाम से मशहूर थे, उन्हें भाजपा की कमलजीत सहरावत ने भारी मतों के अंतर से परास्तकर दिया। इसी तरह उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट से योगेंद्र चंदोलिया ने गठबंधन के डॉ. उदित राजको बड़े वोटों के अंतर से पटखनी दे दी।

पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली की तरह गठबंधन का यहांभी पूर्वांचल फैक्टर काम नहीं आया और तीनों प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *